गोविन्दा चौहान । भिलाई, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप राज्य के समस्त नगरीय निकायो में बीटेक/बीई स्नातक कर चुके युवाओ के लिए आवेदन आमंत्रित है। जिसमें नगर निगम भिलाई क्षेत्र के 7 ऐसे युवा जो राष्ट निर्माण के क्षेत्र में अपनी क्षमता का यथासंभव उपयोग करना चाहते है उनके लिए अच्छा अवसर है। यह कार्यक्रम भारत के शहरी चुनौतियों के समाधान के लिए सह-निर्माण की प्रक्रिया में युवाओ को जोड़ने के साथ ही उनके नये विचारो और ऊर्जा को बड़हावा मिलेगा। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इसमें भाग लेना चाहते है। वे अपना ऑनलाइन आवेदन https://internship.aicte-india.org/ में जमा कर सकते है।
नगर निगम भिलाई के लिए 7 उम्मीदवार की आवश्यकता है, जिन्हे एक मुश्त 4500 रूपया मानदेय भी प्रदान किया जायेगा। उन्हे भारत सरकार द्वारा ईटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जो भविष्य के लिए बहुत उपयोगी होगा। बेहतर सुझाव देने वाले प्रतिभागीयो को भविष्य में अच्छा अवसर प्राप्त होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन कर सकते है। ईटर्नशिप की अवधि न्यूनतम 8 सप्ताह से अधिकतम 12 सप्ताह तक की होगी। विस्तृत जानकारी पात्रता इत्यादि हेतु मोबाईल नम्बर 7000796340 एवं 8305166645 में संपर्क कर सकते है।
