27 जुलाई से शुरू होगा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा

गोविन्दा चौहान । भिलाईनगर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से प्राप्त आदेशानुसार नगर निगम भिलाई के सभी जोन में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वार्ड अनुरूप शिविर लगाये जायेगें। नागरिको के बीच की समस्याओ का समाधान जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के माध्यम से किया जायेगा।
जिसमे प्रमुख रूप से राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्वा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण, अनुज्ञप्तिया, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा विभिन्न छोटे छोटे समस्याओ के काउंटर होगें। जिसका निराकरण शीध्र संभव होगा, उसके साथ ही नल लीकेज, नलो में पानी का न आना, नाली एवं गलियो की सफाई, सार्वजनिक नलो का प्लेटफार्म से पानी भरना, कचरो की सफाई व परिवहन, टूटी फूटी नालियो का मरम्मत, सड़को के गढडे पाटना, स्ट्रीट लाईन, सड़को का लाईट बंद, प्रधनमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि बैंक ऋण, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही मेडिकल यूनिट की टीम के भी काउंटर रहेगे। जिसमें हितग्राही अपने काम के अनुसार संबंधित कांउटर में जाकर आवेदन प्राप्त कर सकते है। यथासंभव समस्या का समाधान तात्कालिक रूप से किया जायेगा।
शिविर 27 जुलाई दिन शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया वार्ड 01, जीरो सड़क डोम शेड अम्बेडर नगर वार्ड 14,15,16,20, कर्मा भवन 10 बिस्तर अस्पताल वार्ड 30 व 31, सामुदायिक भवन वार्ड 38 व 39, सेक्टर 04 बोरिया मार्केट समीप दुर्गा मंच सामुदायिक भवन वार्ड 57 व 58। दि को समय प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक रहेगा। 29 जुलाई दिन सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर स्मृति नगर वार्ड 2 व 3, मुक्तिधाम स्कूल प्रांगण रामनगर वार्ड 19 व 26, दुर्गा पंडाल सर्व मांगलिक भवन वार्ड 32 व 33, पोस्ट आफिस ग्राउण्ड वार्ड 42 व 43, संत विजय आडोटेरियम सेक्टर 5 वार्ड 59 च 60। 31 जुलाई दिन बुधवार को श्याम सदन नेहरू नगर वार्ड 4,5 व 7, बाजार चैंक के समीप कुरूद वार्ड 21 व 22, सांस्कृतिक भवन दुर्गा पारा केम्प-2 वार्ड 34 व 35, दर्री तालाब सामुदायिक भवन वार्ड 40 व 41, सेक्टर 6 सड़क 33-34 के मध्य डोम शेड वार्ड 61,62 व 63। 02 अगस्त दिन शुक्रवार को पुराना वार्ड कार्यालय कृष्णा नगर वार्ड 6,8,9 व 10, दुर्गा मंच के समीप घाॅसीदास नगर वार्ड 23, संत रविदास भवन चटाई क्वाटर जोन-2 वार्ड 36 व 37, श्रीराम चैंक र्मैदान वार्ड 44,45,49 व 50, गुंडिचा मंच डोम शेड सेक्टर 10 वार्ड 54 व 65। 05 अगस्त दिन सोमवार को तिनदर्शन मंदिर वार्ड कार्यालय वार्ड 11,12 व 13, सूर्यकुण्ड डोम शेड हाउसिंग बोर्ड वार्ड 24 व 25, सड़क 33 डोम शेड वार्ड 52 व 53, पम्प हाउस ग्राउण्ड वार्ड 46,47 व 48, मनिकम्मा मंदिर के समीप डोम शेड वार्ड 66, 67 व 68। 06 अगस्त दिन मंगलवार पं नेहरू स्कूल डोम शेड वार्ड 47। 07 अगस्त दिन बुधवार को नेहरू भवन सुपेला वार्ड 17 व 18, वार्ड कार्यालय के समीप दशहरा मैदान वार्ड 27,28 व 29, सड़क 19-20 के बीच डोम शेड वार्ड 54,55 व 56, इंडोर स्टेडियम वार्ड 51, दशहरा लाल मैदान डोम शेड हुड़को वार्ड 69 व 70 शिविर लगाया जायेगा। शिविर के दौरान विधायक, महापौर, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि आदि की उपस्थिति में शिविर संपन्न होगा। शिविर का आयोजन आम नागरिको के लिए किया गया है अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *