
जशपुरनगर । जशपुरनगर में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में हुए फर्जीवाड़ा मामले में दो महिलाओं के विरुद्ध सन्ना और बगीचा पुलिस ने धारा 420,467,468,471 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है। यह मामला 2022-23 में ग्राम पंचायत डुमर्कोना के धोरापाठ में मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने के बाद सामने आया था।
फर्जी अंक सूची और बर्खास्तगी
मामले में दोनों महिलाओं पर फर्जी अंक सूची बनाने का आरोप है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने दोनों महिलाओं को बर्खास्त करने और उनके स्थान पर दूसरी महिलाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया था।
जनजातीय सुरक्षा मंच की मांग
जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने मामले में फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की थी। इसके बाद विभाग ने दोनों महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की है।
धरना प्रदर्शन की घोषणा
जनजातीय सुरक्षा मंच ने एक बार फिर बैठक के बाद 12 सितंबर को सन्ना में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।