
दुर्ग । दुर्ग पुलिस के अंतर्गत थाना पद्मनाभपुर ने ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तितुरडीह निवासी सुमन पांडे और मुकेश मिश्रा को रायपुर नाका दुर्ग ओवर ब्रिज के पास अवैध रूप से गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.362 किलोग्राम जिसकी कीमत 1,18,100 रुपये है, जप्त किया गया। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन, एक एक्टिवा वाहन और बिक्री की राशि मिलाकर कुल 1,50,170 रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 522/2025 धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- सुमन पांडे – निवासी तितुरडीह, थाना मोहननगर, दुर्ग
- मुकेश मिश्रा – निवासी तितुरडीह, थाना मोहननगर, दुर्ग