प्रदेश के कद्दावर नेताजी का युवराज कांट्रेक्टर किलिंग में फंसा, चर्चाओं का बाजार गरम, कोई प्रेम संबंध तो कोई ब्लैकमनी इनवेस्ट की गढ़ रहा कहानी

विस्तार

भिलाई: बीते महीनेभर से प्रदेश में दुर्ग जिला हॉट केक बना हुआ है. एक प्रकरण में चर्चा की खत्म नहीं होती दूसरे की सुगबुगाहट शुरू हो जाती है। एेसे ही जिले के हाईप्रोफाइल मामले में सूबे के कद्दावर नेता का युवराज फंसता दिख गया है. पुलिस ने कांट्रेक्टर किलिंग के मामले में नेताजी के सुपुत्र के मुख्य आरोपी होने का दावा किया है. जल्द ही उसकी भी करने का दावा कर रही है. युवराज को किस वजह से गुंडे हायर करवाने पड़े, एेसी क्या नौबत या मजबूरी आ गई थी. इसका खुलासा तो पुलिस गिरफ्तारी के बाद करेगी। लेकिन उससे पहले जिले ही प्रदेभर में लोग अपने-अपने स्तर पर पूरे प्रकरण के तार जोड़ने लगे हैं!

पूरी कहनी की शुरुआत भिलाई-3 स्थित स्वर्गीय खूबचंट बघेल शासकीय कॉलेज में पदस्थ विनोद शर्मा नामक एक प्रोफेसर से होती है. 21 जुलाई को नकाबपोश बदमाशों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अभी प्रोफेसर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जब पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पूरे प्रकरण में एक के बाद एक परतें निकलती गईं. पहले पुलिस को सभी बदमाशों सीसीटीवी मिल जाता है. जांच के दौरान ही पुलिस को सीसीटीवी में एक भी दिखाई दी. घटना स्थल पर बदमाश और दोनों पहले से खड़े थे. प्रोफेशर के आते ही कार में बैठा व्यक्ति इशारा करता है, तभी बदमाश मारपीट करने पहुंचते हैं। इस तरह करते-करते पुलिस रीवा के कांट्रेक्टर किलरों तक पहुंच फिर आगे बढ़ते-बढ़ते लास्ट में नेताजी के सुपुत्र तक पहुंच गई। अब कभी भी पुलिस दाऊ साहेब के युवराज को गिरफ्तार कर सकती है!

प्रोफेसर का राजनीतिक घराने की बेटी से याराना की चर्चा
प्रदेश के कद्दावर नेता के सुपुत्र के कांट्रेक्टर किलिंग का मामला सामने आने के बाद से चर्चाओं बाजार ऊफान पर है. एक चर्चा है कि इस राजनीतिक घराने की बेटी एवं प्रोफेसर के बीच प्रेम संबंध रहे हैं. इस वजह से उसे रास्ते से हटाने के लिए युवराज ने अपने विश्वापात्रों को काम पर लगाकर रीवा के बदमाशों को सुपारी दी। दूसरी चर्चा है कि राजनीति में दाऊ साहेब कहने वाले कद्दावर नेता अपनी ब्लैकमनी को वाइट करने के लिए ख्याति प्राप्त एजुकेशन सोसायटी में इनवेस्ट करना चाह रहे थे, जिसमें प्रोफेसर आढ़े आ गए, जिसको नेताजी के युवराज ने दिल से ले लिया और प्रोफेसर को सबक सिखाने अपने चेलों के माध्यम से कांट्रेक्टर किलिंग की पूरी साजिश रची।फिलहाल दुर्ग पुलिस ने इस मामले में रीवा से तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *