सागर में बड़ा हादसा: नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे बम निरोधक दस्ते के वाहन की ट्रक से टक्कर, चार जवान शहीद – सीएम-डिप्टी सीएम ने जताया शोक

https://rojnamchanews.com/wp-content/uploads/2025/12/1000570373-1.webp

मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे बम निरोधक दस्ते (BDDS) और डॉग स्क्वाड के जवानों का वाहन नेशनल हाईवे-44 पर मालथोन–बांदरी के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार चार पुलिस जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले के पुलिसकर्मी नक्सल रोधी अभियान के लिए बालाघाट गए हुए थे। ड्यूटी पूरी कर लौटते समय उनका वाहन हादसे का शिकार हुआ। जान गंवाने वाले जवानों की पहचान प्रद्युम्न दीक्षित, अमन गौरव, परमलाल तोमर और विनोद शर्मा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल जवान राजीव चौहान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *