दुर्ग: बीबीबी इंफ्रा कंपनी में कॉपर केबल चोरी मामले के दो फरार आरोपी न्यायालय में समर्पण के बाद गिरफ्तार

  • थाना पुलगांव पुलिस की कार्रवाई
  • रसमड़ा स्थित बीबीबी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टोर से कॉपर केबल चोरी का मामला
  • चोरी के दो फरार आरोपी लोमन धनकर और नारायण ढीमर ने लगातार छापेमारी के दबाव में न्यायालय में समर्पण किया
  • पुलिस रिमांड में आरोपियों ने अपराध कबूला, चोरी में उपयोग किया गया कटर बरामद
  • इससे पहले 7 आरोपी गिरफ्तार, जिनसे 12 लाख रुपये की चोरी गई संपत्ति जब्त
  • कुल 100 मीटर कॉपर केबल जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है, चोरी हुई थी


दुर्ग । रसमड़ा–जोरातराई मार्ग स्थित बीबीबी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टोर से 1 नवंबर 2025 को एशियन केबल (कॉपर केईसी) के लगभग 100 मीटर केबल चोरी हो गई थी। मामले में पुलगांव थाने में अपराध क्रमांक 542/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान पहले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया जा चुका था, जबकि तीन आरोपी फरार थे। पुलिस की लगातार छापेमारी के चलते दो फरार आरोपी—लोमन धनकर (28 वर्ष) और नारायण ढीमर (25 वर्ष)—नेवई, जिला दुर्ग ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद दोनों ने अपराध स्वीकार किया, और घटना में उपयोग किया गया कटर जप्त कर लिया गया है। बाद में दोनों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

कार्रवाई में भूमिका:
थाना प्रभारी पुलगांव अमित कुमार अंदानी, चौकी प्रभारी अंजोरा खेलन सिंह साहू और प्र.आर. सूरज पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *