
उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की नाक को दांत से काट दिया। वह बुरी तरह घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्नी रक्षाबंधन के त्योहार पर मायके जाना चाहती थी लेकिन पति ने उसे मना किया था।
वह अपने भाई को राखी बांधना चाहती थी और इसके लिए उसने काफी जिद की लेकिन पति नहीं जाने की बात पर अड़ गया और दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। पति ने गुस्से में आकर उसकी नाक की अपने दांतों से काट लिया। काफी खून बहने की हालत में उसे मेडिकल सेंटर ले जाया गया।

देवर ने करवाया अस्पताल में भर्ती
बनियानी पुरवा गांव के रहने वाले राहुल और उसकी पत्नी अनीता के बीच यह विवाद हुआ था। अनीता कई दिन से मायके जाने की बात कह रही थी। रक्षा बंधन के त्योहार पर भी उसने कहा कि वह अपने भाई को राखी बांधना चाहती है लेकिन पति राहुल ने मना कर दिया। बात इतनी ज़्यादा बढ़ गई कि दोनों के बीच झगड़ा बहुत ज़्यादा बढ़ गया और हाथपाई हो गई। राहुल ने अनीता की नाक काट दी जिसके बाद उसके देवर ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले पर फिलहाल किसी तरह की तहरीर । शिकायत नहीं मिली है इसलिए कार्रवाई नहीं की गई। महिला की हालत बेहतर है और तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला के परिवार की ओर से भी इस मामले को लेकर किसी तरह का बयान और जानकारी सामने नहीं आई है।