साइबर सेल का जादूगर, पैसा लेकर खोल रहा फ्रीज अकाउंट


गोविंदा चौहान । भिलाई । बड़े अफसरों के नाम पर बिल फाड़कर अपनी जेब भरने वाले अदने से कर्मचारी की चर्चा जोरों पर है. रोजनामचा के पास एक ऐसे ही एक जादूगर का मामला आया है. पूरी कहानी पुलिस महकमें के साइबर सेल से जुड़ी है. साइबर में सालों से पदस्थ रहने की वजह से अदना सा कर्मी खुद को बड़ा अफसर समझने लगा. आखिर समझे भी क्यों ना? बगुलों के बीच में हंस जो बन चुका था.
बात यहीं खत्म नहीं होती है. महादेव और साइबर ठगी के बढ़ते प्रकरणों की वजह से लोगों के खातों पर रेजगारी में ताले लग रहे हैं. बस यही उसकी कमाई का जरिया बन गया। ताले में बंद लोग जमा पूंजी दिलवा कर अपनी जेब गरम करने में लग गया. एक-दो प्रकरणों में भाई सहाब ने डील करके लाखों की रकम भी ऐठ ली । रकम ऐंठने के लिए महोदय बड़े अफसरों का नाम लेने में कोई गुरेज नहीं करता । जैसे-जैसे मार्केट में भाई साहब की दुकानदारी की बात फैलने लगी, तो दुकान पर भीड़ भी जुटने लगी. लेकिन सावन में अंधे हो चुके मान्यवर बड़ी गलती कर बैठे, जिससे उनका भंडा फूट गया.
दरअसल पिछले दिनों शहर के इकलौते शासकीय मेडिकल कॉलेज के बड़े चिकित्सक साइबर ठगी का शिकार हो गए. मामला पंजीबद्ध कराया तो सुरक्षा की दृष्टि से उनके आकाउंट को सीज कर दिया गया. डॉक्टर साहिबा ताला लगे खाते को खुलवाने के लिए साइबर सेल के चक्कर काट रही थी. इसी बीच उनकी मुलाकात साइबर सेल के जादूगर से हो गई. उसने डॉक्टरनी मैडम को उम्मीद बांध दी. लेकिन इस उम्मीद को पूरा करने के लिए खाते में जमा की आधा हिस्सा मांग बैठा, फिर क्या था. बड़े औधे पर बैठी मैडम जी ने अपना दुखड़ा महकमे के अफसर से रो दिया. जिससे चोरी छुपे अफसरो के नाम बिल फाड़कर खुद के जेब गरम करने वाले इस जादूगर के कारनामे उजागर हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *