
गोविंदा चौहान । भिलाई। परिवार समेत बोल बम गए परिवार के मकान का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 305 (ए), 331(4) के तहत जुर्म दर्ज किया है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि मनोज प्रसाद प्राइवेट काम करता है। परिवार समेत 29 जुलाई की दोपहर मकान में ताला जडकर देवघर बोल बम यात्रा पर गए हुए थे। 6 अगस्त की रात 11 बजे परिवार समेत लौटने पर मकान का साइड वाला दरवाजे का ताला टूटा पड़ा मिला। मकान से अज्ञात ने सोना चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरी हुए सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।