आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुये हो रही है अवैध वसूली- विकास उपाध्याय

मेघा । रायपुर। आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर लगातार मनमानी अवैध वसूली ठेका कंपनी के द्वारा की जा रही है आज से 45 दिनों पूर्व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन वालो ने 12 जुलाई को इस अवैध वसूली के ख़िलाफ़ आरटीओ में शिकायत करते हुये विरोध प्रदर्शन किया था साथ ही उन्होंने बिना फिजिकल फिटनेस दी हुई गाड़ियों को मोटी रकम देकर फर्जी तरीके से फिटनेस परमिट दिया जा रहा था उसे भी रंगे हाथो पकड़ावाया और तो और आरटीओ में प्रत्येक गाड़ी के फिटनेस के लिए ठेका कंपनी द्वारा 1500 रुपये अवैध रूप से लिया जा रहा हैं यदि किसी को अगर गाड़ी का फिटनेस पास करवाना है तो उसे प्रत्येक गाड़ी का 1500 रुपये चार्ज अलग से देना पड़ रहा है। नही देने पर फिटनेस फेल करने की धमकी तक दी जा रही है। इसके साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार कई गाड़िया ऐसी है जो आरटीओ में गई ही नही है लेकिन फिर भी दूसरी गाड़ियों का नंबर प्लेट लगाकर उन गाड़ियों का फिटनेस परमिट 20-30 हज़ार रुपये लेकर फर्जी तरीके से बनाया जा रहा हैं और ठेका कंपनी के द्वारा सारे नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुये चोरी किये गये चेचिस पंच गाड़ियों की भी फिटनेस बनाई जा रही है। जबकि इसके खिलाफ 45 दिनों पहले ट्रांसपोर्टरों द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद भी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा रंगे हाथ पकड़वाने के बावजूद भी इस पर अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है।
एआईसीसी सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने इस पर सचिव परिवहन, एवं आरटीओ कमिश्नर एस. प्रकाश, आरटीओ असिस्टेंट कमिश्नर डी. रविशंकर और आरटीओ आशीष देवांगन से बातचीत कर कहा कि सबूत सामने होने पर भी आज 45 दिन हो गये पर आपके द्वारा कार्यवाही क्यों नही की जा रही है तो उन्होंने कहा कि ठेका कंपनी को शोकॉज नोटिस दे रहे है जिस पर विकास उपाध्याय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक हफ्ते के भीतर ठेका कंपनी पर कार्यवाही नही की गई तो हम इस अवैध उगाही के खिलाफ आरटीओ में उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *