
गोविंदा चौहान । भिलाई। गांजा के साथ महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 30 हजार रुपए का गांजा बरामद किया है। नंदिनी पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंदिनी खुदनी में मंजू पटेल दुकान में गांजा बेच रही थी। पुलिस ने दबिश देकर महिला से 2 किलो गांजा बरामद किया है। नगदी रकम 670 भी महिला के पास से मिले है।