
भिलाई l आजादी के 78 महापर्व 15 अगस्त के इस पावन पर्व पर वार्ड 5 कोसानगर में बहुत ही धूमधाम से ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया, जहां विशेष रूप से ऑल इंडिया सैनी माली सभा के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कश्यप एवं विशेष तौर पर वार्ड की मितानीन बहने एवं ग्रामवासि उपस्थित थे, सर्वप्रथम भारत माता महात्मा गांधी जी सुभाष चंद्र बोस जी शहीद भगत सिंह जी बाबासाहेब अंबेडकर जी के चलचित्रों पर मालय अर्पण कर जय घोष के नारे लगाए गए, तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया तथा बच्चों को मिठाई एवं चॉकलेट बांटी गई, कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आजादी हमें बहुत मुश्किलों से मिली है इस आजादी के लिए सैकड़ो लोगों ने अपने शहादत दी है बलिदान दिया है तब जाकर हमें यहां आजादी मिली है इस आजादी को हमें बनाए रखना है देश के उन शहीदों को हमेशा स्मरण करना है याद करना है, और हमें उनकी राहों पर चलते हुए देश में अमन शांति बनाए रखनी है, और भाईचारे के साथ रहना है, इस पावन पर्व पर विशेष रूप से वार्ड की मितानिन बहने तुलेश्वरी यादव, ममता चंद्रिकापुरे, गीता साहनी, दुर्गा यादव, पूनम कश्यप, शुक्रधरा वासनीक, कुमारी टोंडरे, अलका वासनिक, किस्मत छत्रियां, महा सिंह कोठारी, दिलीप कुलहटकर, भागीरथी सोना, रंजीत वर्मा, कुमारी देवी, एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।