
सरगुजा। जिले के खलीबा जंगल में आज एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम सरपंच द्वारा सूचना दिए जाने पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
घटनास्थल से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतका की पहचान निशा, उम्र 19 वर्ष, निवासी अंबिकापुर के रूप में की गई है। पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन और एक बैग भी मिला है। बैग की तलाशी के दौरान एक युवक की तस्वीर और एक पाव शराब बरामद होने की जानकारी सामने आई है।
प्रारंभिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी।
गांधीनगर थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।