सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ₹2 लाख के जेवरात बरामद



दुर्ग । सूने मकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फाइनेंस कंपनी में सर्विस ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2,00,000 है, बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08.12.2025 को प्रार्थी शंकर राव पिपलकर, निवासी चरोदा, पुरानी भिलाई ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.12.2025 को दोपहर लगभग 12:00 बजे वह पारिवारिक कार्यक्रम में रायपुर गया हुआ था। उसी दिन किरायेदार अपने नए मकान में शिफ्ट हो गए थे।

दिनांक 08.12.2025 की सुबह पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई कि मकान का ताला टूटा हुआ है। प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ रायपुर से लौटकर घर पहुंचा, जहां सामने का प्लाई दरवाजा, अंदर की लकड़ी एवं लोहे की आलमारी टूटी हुई पाई गई। पूछताछ पर किरायेदार सुभाषचंद स्वर्णकार ने बताया कि उसके किराए के कमरे की आलमारी और लोहे की ट्रंक से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी हो गई है।

चोरी गई संपत्ति में सोने का 01 झुमका, 01 मंगलसूत्र, 02 फूली, 01 अंगूठी, चांदी की 02 पायल, नगद ₹5,000 तथा सुभाषचंद स्वर्णकार के कमरे से सोने के कान के आभूषण, 01 मंगलसूत्र, 01 चांदी की पायल एवं नगद ₹10,000 शामिल है। कुल जुमला चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग ₹95,000 बताई गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 493/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदेही भुवनेश्वर डहरिया, निवासी चरोदा, पुरानी भिलाई को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा नगद रकम को खर्च कर देना बताया। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, अनुमानित कीमत लगभग ₹2,00,000, विधिवत जप्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

भुवनेश्वर डहरिया उर्फ भक्कू
उम्र – 22 वर्ष
निवासी – चरोदा, पुरानी भिलाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *