अफीम व डोडा चूरा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, जीप सहित ₹1.81 लाख का माल जप्त


दुर्ग । थाना पुलगांव पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है। दुर्ग पुलिस के ऑपरेशन विश्वास अभियान को इस कार्रवाई में सफलता मिली है। पुलिस ने अफीम एवं डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अंजोरा क्षेत्र में शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे जीप से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा था। आरोपी के कब्जे से जीप वाहन सहित कुल ₹1,81,500 मूल्य का माल जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दिनांक 14/12/2025 को थाना पुलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महमरा स्थित कैफेटेरिया के पास शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे जीप क्रमांक CG 07 ZD 9956 का चालक अपने वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा चूरा रखकर धन लाभ के उद्देश्य से बिक्री कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेन्दर सिंह, पिता सिंघाड़ा सिंह, उम्र 76 वर्ष, निवासी ग्राम चिखली, चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव, जिला दुर्ग, वर्तमान पता कादंबरी नगर, सरस्वती स्कूल के पास, बबलू का किराये का मकान, थाना मोहननगर, जिला दुर्ग के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा, अफीम, घटना में प्रयुक्त जीप वाहन, एक मोबाइल फोन एवं नकद राशि जप्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हाईवे तक पहुंचाए जाते थे, जिन्हें वह चिल्हर में ट्रक चालकों को बेचता था। सप्लाई चैन को ध्वस्त करने हेतु पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही लगातार जारी है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजोरा उप निरीक्षक खेलन सिंह साहू एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अपराध विवरण

अपराध क्रमांक : 637/25
धारा : 18(ख), 15(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तार आरोपी

सुरेन्दर सिंह
उम्र – 76 वर्ष
निवासी – ग्राम चिखली, चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव, जिला दुर्ग
वर्तमान पता – कादंबरी नगर, सरस्वती स्कूल के पास, बबलू का किराये का मकान, थाना मोहननगर, जिला दुर्ग

जप्त मशरूका

  1. डोडा चूरा – 3.869 किलोग्राम, कीमत ₹58,000
  2. अफीम (चिपचिपा) – 57 ग्राम, कीमत ₹9,000
  3. पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन – कीमत ₹2,000
  4. पुरानी जीप वाहन क्रमांक CG 07 ZD 9956 – कीमत ₹1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *