गोविंदा चौहान l भिलाई। एसीबी और ईओडब्लू की टीम ने दबिश देकर दो युवकों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबबिक टीम ने न्यू खुर्सीपार बंगाली मोहल्ला निवासी विश्वजीत राय और अतुल के यहां टीम ने सोमवार को दबिश दिया। दोनों युवक घर पर ही थे। इसके अलावा टीम ने फरीद नगर स्थित मोहम्मद सद्दाम के निवास पर भी दबिश दिया लेकिन मकान में ताला लटका हुआ मिला। विश्वजीत रॉय पहले जिम चलाया करता था। महादेव ऐप के ऑनलाइन सट्टे में कदम रखने के बाद जिम को बंद कर रखा है। महादेव सट्टे को लेकर एसीबी ने विश्वजीत को हिरासत में लिया है। उसके साथ अतुल नामक युवक को भी पकड़ा गया है। अतुल भी विश्वजीत के साथ सट्टा का पैनल चलाने में मदद किया करता था। खबर यह भी है कि विश्वजीत राय कुछ माह पहले ही दुबई से लौटा है।
