गोविंदा चौहान भिलाई। प्राणघातक हमला मामले में पुलिस ने 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है मोहननगर पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को आरएसएस कार्यालय के पास खड़े विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता अंजय ताम्रकार व उसके दोस्त समर्थ ताम्रकार साइड देने को लेकर मारपीट किया गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में पुलिस ने विक्की मुनेश्वर,, गुरुनाम सिंह उर्फ लक्की, सिकंदर ठाकुर , विकास यादव , राजकुमार साहू , अमित निषाद , डोमेश देवांगन , बॉबी जाटव , गोविंद यादव , नितेश जैन समेत अन्य युवकों को गिरफतार किया। आरोपियों के परिजनों का कहना था की पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है। उनका भी पक्ष सुना जाना चाहिए। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाल इस दौरान आरोपियों के परिजन एकत्र होकर विरोध करते रहे।
