गोविंदा चौहान l भिलाई। प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में दीक्षांत समारोह में 7 अगस्त को शामिल होंगे। इस दौरान रायपुर से सीधे बीएसपी हेलीपेड ग्राउंड सेक्टर 6 पहुचेंगे। यहाँ से दुर्ग समारोह में शामिल होने निकलेंगे। कायर्क्रम आडोटोरियम बीआईटी दुर्ग में है। सीएम समारोह में 3 से बजे तक रहेंगे।

