गोविन्दा चौहान । तालाब में डूबने से युक्ति की मौत वाले मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है मृतिका का नाम तेजस्वनी जोशी जिसकी लाश तालाब में मिली थी l पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है l पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है उसका नाम सोनू है जिसकी शादी तेजस्विनी से होने वाली थी l सोनू ने 9 जुलाई की रात को तेजस्वनी को मिलने के लिए तालाब के पास उसे बुलाया था। इस दौरान दोनों के मध्य शादी की व्यवस्था को लेकर विवाद हुआ। आक्रोश में आकर सोनू ने तेजस्वनी को तालाब में डुबाकर रखा। जब तक युवती की सांस न थम गई। उसके बाद सोनू मौके से फरार हो गया। दूसरे दिन फिर सोनू उसी तालाब में पहुची और युवती के मोबाइल को फेंक कर भाग निकला था। सोनू से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि शादी की व्यवस्था को लेकर तेजस्वनी के साथ विवाद हुआ था। उसके बाद घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
