गोविन्दा चौहान । बाबा बालक नाथ मंदिर कुर्सीपार वाले विवाद पर आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी करके पीपल के पास धरदबोचा! बीती शाम मछली मार्केट खुर्सीपार निवासी ज्योति देवार ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा उदय देवार बाबा बालकनाथ मंदिर की ओर घूमने जा रहा था तभी अमित यादव उर्फ पिन्टू के साथ किसी बात को लेकर उदय का विवाद हो गया। पिन्टू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से उदय के पेट पर वार कर दिया। मौके पर ही उदय का काफी खून निकल कर अतड़ी बाहर निकल आई थी। उदय के दोस्त ने घायलावस्था में उसे आईएमआई अस्पताल खुर्सीपार ले गया जहां से उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर करने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष मरणासन कथन दर्ज किया गया।एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सीएसपी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम, थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर के नेतृत्व मे तत्काल अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी अमित यादव उर्फ पिन्टू का पता तलाश हेतु उसके सकुनत पर जाकर दबिश देने पर वह घटना कारित कर घर से फरार था। आरोपी अमित यादव उर्फ पिन्टू का पता तलाश करती थाना खुर्सीपार पेट्रोलिंग पार्टी व एसीसीयू टीम जोन-1 पीपल झाड़ के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ थाना ले आई। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी अमित यादव उर्फ पिन्टू (39 वर्ष) निवासी बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने खुर्सीपार का मेमोरण्डम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू बालकनाथ मंदिर गार्डन बाउण्ड्रीवाल के दीवार से निकाल कर जब्त किया गया। आरोपी का ज्यूडिसियल रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है।

