भिलाई: महादेव बुक आईडी की चर्चा देश से लेकर पूरे प्रदेश मे है। जिसका मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर और उसके दो साथी दुबई मे बैठकर पूरे अवैध कारोबार को संचालित कर रहे है। बता दे की पुलिस इस नेटवर्क को ध्वस्त करने पूरे जी जान लगाकर काम कर रही है। पुलिस जांच मे भिलाई दुर्ग के 350 युवकों का इस अवैध कारोबार मे नाम आया है। पुलिस ने अब इन कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम दुर्ग पुलिस को सुराग मिला और अलग-अलग टीम गठित कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के तार दुबई से संचालित महादेव बुक से जुडे है। जल्द ही पुलिस इसका बड़ा खुलासा करेंगी।
दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर एएसपी संजय ध्रुव ने आईपीएल सट्टा खेलाने वाली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन साइट महादेव बुक से जुड़े सटोरियों को पकड़ने टीम गठित की। जिसमें साइबर सेल और दुर्ग, भिलाई, छावनी की सिविल टीम को शामिल किया गया। बता दे की पुलिस ने गोपनीय तरीके से सटोरियों के अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी सौरभ शुक्ला, सागर सिंह, बाबू, सन्नी, एस सुनिल, अमन खान, अनिल झुमरू समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और जब पुलिस साइबर सेल में बैठा कर इन आरोपियों से इंट्रोगेशन शुरु किया तब यह खुलासा हुआ कि पकड़े गए इसमें से आरोपी महादेव बुक से जुड़े हुए है।
विदेश से तीन माह बाद वतन लौटा?, पुलिस ने पकड़ लिया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी सौरभ शुक्ला, सागर सिंह, बाबू व अन्य तीन माह तक दुबई रहने के बाद वतन लौटे है?वहां से ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने का गुर सीखे और भिलाई में आकर कारोबार शुरु कर दिया। इधर नजर गड़ाए बैठी पुलिस की टीम ने इन्हे धर दबोचा।बता दे की दुर्ग पुलिस ने इसपर बहूत बड़ी कार्रवाई की तैयारी मे है। भिलाई के कई बड़े नाम महादेव आईडी मे पुलिस द्वारा किये जा रहे जांच मे सामने आया है। पुलिस इनकी सभी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए है।