महादेव बुक आईडी: देशभर मे 35 लाख से ज्यादा यूजर्स, भिलाई के 3 युवक बने कई राज्यों में सट्टा किंग, भिलाई के 350 युवकों के साथ सुपेला के 2 पार्षदों का भी नाम आया सामने

विस्तार

गोविंदा चौहान
दुर्ग
: मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़ होने के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। हो रहे खुलासे में पता है कि महादेव बुक आईडी में भिलाई के ऑनलाइन सट्टा किंग सौरभ ,राजा, रोहित के पाकिस्तानी कनेक्शन भी खुलकर सामने आ रहा है।इसमें आकाशगंगा सुपेला के एक सर्राफा कारोबारी का भी नाम सामने आ रहा है कारोबारी द्वारा सट्टे के पैसे को हवाला के जरिए हेर फ़ेर किया जा रहा है। बताया जा रहा है की पाकिस्तानियों के जरिए दोनों सट्टा किंग रवि और सौरभ ने विदेश मे अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्यों मे इनका नेटवर्क बहूत तेज़ी से फ़ैल रहा है।जिसमे महादेव आईडी के 35 लाख से भी ज्यादा यूजर एक्टिव है।

पुलिस के मुताबिक पैसा गोल्ड मे तब्दील होकर कोलकाता के रास्ते भारत तक पहुंचाया जा रहा है। नेटवर्क का पूरा पैसा कमीशन पर उद्योगपतियों के खाते में जमा किया जाता है इसके लिए उद्योगपतियों को 10 से प्रतिशत तक का कमीशन भी मिलता है। इसका खुलासा उज्जैन मे दर्ज मामले की जांच के बाद सामने आया है कारोबार का पैसा इंदौर के दो बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था पुलिस के जांच में जितने भी बैंक अकाउंट नंबर सामने आए उनके सभी खाता मालिकों को नोटिस जारी किया है। भिलाई में सौरव और रवि से जुड़े कुछ लोग सट्टे के पैसे से जगदलपुर और यूपी में जमीन खरीदने और पेट्रोल पंप खोलने में निवेश कर रहे हैं।इधर पूरे मामले दुर्ग पुलिस भी पैनी नजर बनाये हुए है और मौका मिलते कार्रवाई भी कर रही है।

भिलाई के सैकड़ो युवकों का नाम आया सामने

पुलिस के मुताबिक वैशाली नगर निवासी विशाल,हर्षित स्मृति नगर निवासी अभिषेक,दुर्ग मे बच्चा के नाम से मशहूर युवक,मनोज उर्फ मलिक अजय,राजा,गोपाल,राहुल और धर्मेंद्र उर्फ गोरे कैलाश नगर का सुनील शामिल है जिसमे हाउसिंग बोर्ड और घासीदास नगर के भी कुछ युवकों के नाम सामने आए है जिसमे पुलिस इनलोगो की जांच कर रही है। जल्द ही इनके भी नाम का खुलासा कर दिया जायेगा।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 350 युवक जुनवानी और कैप के क्षेत्र के हैं, और सुपेला के दो पार्षदों का भी नामसामने आ रहा है।सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा इनपर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।जल्द ही मामले मे कुछ बड़े खुलासे होंगे।इस बीच अपने को शहर का प्रतिष्ठित व्यक्ति समझने वाले एक बिचौलिए के बारे में भी एक चौकाने वाली खबर खूब वायरल हो रही है। चर्चा है कि उसने महादेव के राज छुपाने के एवज में उपहार स्वरूप एंबुलेंस ली। रकम की जगह एंबुलेंस। यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है, इसलिए लोगों के लिए शोध का विषय बन गया है।इसके अलावा प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोर संचालक के भतीजे की भूमिका भी सामने आने आई है। वहीं, लगातार मामला उजागर होने की वजह से इस कारोबार से जुड़े लोग धन बल और जुगाड़ बल जो काम आ जाए। उसका उपयोग करने में लगे हैं। इसके चलते पिछले मोहन नगर पुलिस के मामला उजागर करने के बाद अमला अधिकारियों तक पहुंच वाले लोगों से कॉल तक करवाया गया। ताकि पुलिस जांच को आगे नहीं बढ़ा सके। रही बात उस बिचौलिए की तो उसके बार में यह कहा जाता है कि वो जितना पुलिस महकमे में घुसा है। उतना ही अपराध जगह के लोगों के साथ जुड़ा है। इसलिए शहर में होने वाले प्रत्येक सामाजिक अपराध के खुलासे से लेकर उसे निपटवाने में उसकी अहम भूमिका रहती है। वहीं, दुबई में बैठे सौरभ के बारे में यही बताया जा रहा है कि इस कारोबार से जुड़ने के बाद जब उसकी कमाई में आसमान छूने लगी तो उसने सरकारी नौकर पिता से उनकी नौकरी तक छुड़वा दी। रिटायरमेंट होने के 8 साल पहले ही वीआरएस दिलवा दिया। अपने दिलीप चाचा को भी कारोबार से जोड़ रहा है। पुलिस इस में मामले में जल्द बड़ा खुलासा करने की तैयारी में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *