भिलाई: उतई थाना क्षेत्र निवासी किसान जाकिर हुसैन को झांसे में लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। किसान ने पशुपालन का काम शुरू करने के लिए 10 एकड़ खेत गिरवी रखकर ब्याज पर 30 लाख रुपए की रकम ली। लेकिन सूदखोर ने झांसे में लेकर उसकी रजिस्ट्री करा ली। जब किसी तरह पीड़ित किसान ने जमीन छुड़ाने के लिए रकम जुटा ली तो उनसे 55 लाख रुपए की डिमांड करने लगा। इस उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी। इस पर सूदखोर तैश में आ गया और पीड़ित के घर बदमाशों को भेजकर उसे धमकाने लगा। इसी तरह पीड़ित परिवार को आए दिन प्रताड़ित करने में लगा है।
प्रार्थिया ने बताया कि डेयरी खोलने के पहले उन्होंने कई बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर एक परिचित ने नेहरू नगर निवासी अनिल पाठक से मुलाकात कराई। उसने पैसे के एवज में जमीन को बंधक बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही रकम आने पर कभी भी वापसी का प्रस्ताव दिया। सहमति बनने पर 27 सितंबर 2019 को अनिल पाठक ने उसके पति जाकिर हुसैन को रजिस्ट्रार दफ्तर बुला और कागजी कार्रवाई करवाकर 3 लाख 25 हजार रुपए काटकर 26 लाख 75 पति के खाते में ट्रांसफर कर दिए। साथ उसकी 7.14 एकड़ जमीन बंधक बना लगी। इस बीच वे लगातार ब्याज देते रहे। इसके अलावा जनवरी 2021 तक 13 लाख 60 हजार रुपए दे दिए। फरवरी 2022 में जमीन वापस लेने के लिए रकम लेकर अनिल पाठक से मिलने पहुंचे। लेकिन 55 लाख रुपए की डिमांड करने लगा। विरोध करने पर गली-गलौज करने लगा। इसके बाद भी कई दफा उसे घर जाकर जमीन वापसी की मांग की। लेकिन हर बार 55 लाख रुपए की मांग करता रहा। पीड़िता ने उनके बंधक खेत के बाजू में 3 एकड़ जमीन का रास्ता वहीं से निकलता था। लेकिन वहां से गुजरने का रास्ता बंद करा दिया। साथ ही उनकी डेयर में बदमाशों को बेजकर महिलाओं से अभद्रता कराने लगा। इसके चलते उनका पूरा परिवार सदमें हैं। पीड़िता और उसके परिवार ने मामले मे पुलिस के आला अधिकारीयों से न्याय की गुहार लगाई है।
