5 साल पहले 1.5 एमएलडी का लगा प्लांट ,पानी के अभाव मे 2 साल से सप्लाई ठप

भिलाई: 1.5 एमएलडी क्षमता का छावनी फिल्टर प्लांट पानी के अभाव में दो साल से बंद पड़ा है। रा वाटर की टंकियां सूखी पड़ी है। मशीनों पर धूल की परत जम गई है। दरवाजे पर ताला लटक रहा है। जबकि औद्योगिक क्षेत्र छावनी के घरों तक पानी पहुंचाने करीब सवा दो करोड़ रुपए खर्च करके प्लांट तैयार किया गया। इसके पीछे नगर निगम अधिकारी अमृत मिशन के पानी लाइन बिछाने का हवाला दे रहे हैं। लेकिन इतनी बड़ी राशि खर्च कर तैयार किए गए प्लांट का किस तरह उपयोग किया जाएगा इसका कोई प्लान निगम अधिकारी के पास नहीं है।

शासकीय स्कूल छावनी के बाजू के मैदान में 1.5 एमएलडी का फिल्टर प्लांट बनाया गया इसके माध्यम से छावनी बस्ती औद्योगिक क्षेत्र उड़िया बस्ती मंगल बाजार मुक्तिधाम क्षेत्र छावनी दूरी तलाब आदिवासी कॉलोनी गणेश चौक रोड खुर्सीपार क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा इसके लिए मुरीद जलाशय से पानी उपलब्ध कराने की प्लानिंग तैयार की गई जबकि मोरी जलाते में 12 महीने पर्याप्त पानी रहे इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया ऐसे में जैसे ही मोरी जलाशय के पानी का लेबल कम होता तो निगम के इटकवेल को पानी की सप्लाई और रुक जाती इससे फिल्टर प्लांट बंद होने लगा हालांकि करीब 1 वर्ष 77 एमएलडी से सप्लाई शुरू की गई लेकिन पिछले 2 वर्षों से उससे भी क्षेत्रों में सप्लाई बंद कर दी गई है।

पीएचई ने निगम के साथ मिलकर तैयार किया प्लांट

लोक सुराज अभियान के अंतर्गत 16 मई 2016 को प्लांट का निर्माण किया गया शासन से फंड मिलने के बाद 225 करोड़ रुपए की लागत से पीएचई डिपार्टमेंट ने 1,5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट तैयार किया इससे रॉ वाटर की सप्लाई के लिए मोहित जिला से से छावनी तक लर्निंग पाइप लाइन बिछाई गई घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए 100 मीटर सर्विस पाइप लाइन भी बिछाई गई पंप हाउस भी बनाया गया साथ ही पावर सप्लाई के लिए हेवी ट्रांसफर भी लगाया गया।

467 घरों में कलेक्शन देना था केवल 147 घरों तक पहुंचाया

निर्माण होने के बाद दावा किया गया था कि 16 साल से प्रयास के बाद औद्योगिक क्षेत्र में लोगों को केमिकल युक्त पानी की समस्या से राहत मिलेगी 200 और 300 मीटर व्यास के 900 मीटर लंबा सर्विस पाइपलाइन बिछाया गया लेकिन मात्र 147 घरों में नल कलेक्शन दिया गया हालांकि 5 महीने पानी मिलेगा लेकिन पानी उपलब्ध कराने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर प्लांट बंद हो गया जबकि प्रोजेक्ट के मुताबिक467 घरों तक पानी पहुंचाने की योजना थी लेकिन इस टारगेट को पूरा नहीं कर सके

नई पानी टंकी बनाकर पाइपलाइन बिछा रहे उपयोग पर विचार करेंगे: अमिताभ शर्मा जोन आयुक्त शिवाजी नगर भिलाई

छावनी में बंद पड़ा 1.5 एमएलडी प्लांट

जिन क्षेत्रों में पानी फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई की चाहती थी वहां अमृत मिशन के तहत नई पाइप की टंकी तैयार कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है ऐसे में जिन क्षेत्रों में 1.5 एमएलडी से सप्लाई की जाती है। वह डायरेक्टर 77 एमएलडी से सप्लाई की जाएगी साथ ही छावनी फिल्टर प्लांट का किस तरह यूज किया जाएगा इस पर विचार किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *