
भिलाई: सुपेला थाना के पीछे पुलिस कबाड़ी के नाम से मशहूर कबाड़ी के गोदाम मे देर शाम पुलिस ने छापा मारा, जहा से लाखो का माल बरामद हुआ है। इसमें औधोगिक उपक्रमों में उपयोग होने वाले पार्ट्स के साथ बड़ी मात्रा मे स्क्रेप और केबल आदि शामिल है।सुपेला पुलिस ने चोरी के कबाड़ होने के संदेह पर कबाड़ी का सारा माल जप्त कर जांच कर रही है।
सुपेला थाने के पीछे संचालित पुलिस कबाड़ी गोदाम मे चोरी की कबाड़ खरीदी बिक्री की शिकायत लंबे समय से हो रही थी। गोदाम का संचालन पुलिस कबाड़ी के नाम से प्रसिद्ध कबाड़ी द्वारा किया जाता है।बार-बार मिल रही शिकायतों पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के निर्देश पर सुपेला पुलिस ने उक्त स्थान पर छापे मारी की जहा बड़ी मात्रा मे पुलिस ने कबाड़ जप्त किया है।
शिकायत पर की जा रही कार्रवाई :सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सुपेला
सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव के मुताबिक सुपेला राधिका नगर स्थित पुलिस कबाड़ी के गोदाम मे छापा मार कर बड़ी मात्रा मे कबाड़ जप्त किया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है।