दुर्ग: नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत पोटिया चौक में अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर आयुक्त हरेश मंडावी , निगम के लोक कर्म विभाग के भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावनी सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में पोटिया चौक सार्वजनिक उप स्वास्थ्य केंद्र के पास अतिक्रमण हटाया गया, अतिक्रमणकर्ता द्वारा शासकीय रिक्त भूमि पर अवैध रूप से दुकान एवं कमरा निर्माण किया जा रहा था। जिससे शासकीय भूमि बाधित हो रही थी,उक्त कृत्य नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत 1956 की में वर्णित धाराओं के उल्लंखन है।अतिक्रमणकर्ता हेमराज साहू को नोटिस जारी किया गया था,जिसका जवाब नही मिलने पर आज अधिकारियों एवं टीम द्वारा अवैध निर्माण स्थल पर पहुँचकर कर जेसीबी को मदद से अवैध पक्का निर्माण को तोड़ा गया।कार्रवाही के मौके पर उपअभियंता विनोद मांझी,उड़नदस्ता प्रभारी शिव शर्मा,राजू सागर,राधेश्याम,उमेश पात्रे,धनेश समेत टीम अमला मौजूद थे
