निगम के खिलाफ हिंदू युवा मंच ने बोला हल्ला

दुर्ग: निगम की कार्य कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को हिंदू युवा मंच ने दुर्ग निगम कार्यालय परिसर का घेराव किया घेराव के दौरान नुक्कड़ नाटक कर निगम की कार्यशैली का प्रदर्शन भी किया गया इसके बाद 17 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम आयुक्त के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया घेराव के दौरान निगम कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था वार्ड 21 के पार्षद अरुण सिंह और हिंदू युवा मंच के अध्यक्ष कुमार नायर के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर 1 बजे दुर्ग निगम कार्यालय परिसर का घेराव किया गया इस दौरान निगम कार्यालय परिसर के सामने लोगों को संबोधित करते हुए पार्षद अरुण सिंह ने कहा कि निगम में कांग्रेस भाजपा की मिली जुली सरकार चल रही है निगम प्रशासन को शहर के जनता की समस्याओं से लेना देना नहीं है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर विधायक के इशारे पर काम कर रहे हैं निगम में भाजपा पार्षद दल के नेता का भी हाल भी ऐसा ही है वे भी मिली जुली सरकार चला रहे हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एक कर्मचारी को 12 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के नाम पर दिया गया इसकी जांच कराए जाने की मांग की गई है लेकिन 6 महीना पहले आवेदन के बाद भी जांच नहीं कराई जा रही है समान सभा की बैठक में यह मामला उठने के बाद जांच के लिए समिति भी बनाई गई है इसके अलावा शहर के अन्य समस्याओं को लेकर भी अपनी बात कही सभी के बाद 17 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा इस दौरान मंच के संगठन मंत्री राजेश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी राजा देवांगन सुरेंद्र जैन ,अमित कुमार , राहुल जैन जय देवांगन अभिषेक शर्मा राकेश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हुए ज्ञापन की फोटो फ्रेम बनाई गई थी ताकि उसे लेने के बाद इधर उधर ना फेंका जा सके

प्रदर्शनकारियों ने निगम की कार्यशैली को बताने के लिए अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया एक युवक को दुर्ग विधायक और दूसरे युवक को महापौर का प्रतीत बनाया गया था विधायक कप प्रतीक बने युवक के हाथ में डमरू ले रखा था और महापौर का प्रतीक बने युवक डमरु बजाने वाला बंदर की तरह उछल कूद कर रहा था प्रदर्शनकारी दो गधे भी लेकर पहुंचे थे जिसमें एक के ऊपर सभापति और दूसरे के ऊपर महापौर की तस्वीर लगाई गई थी निगम का घेराव के लिए हिंदू युवा मंच के सदस्य व अन्य लोग हिंदू भवन के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के निकट एकत्रित हुए प्रदर्शनकारी यहां से रैली की शक्ल में नगर निगम पहुंचे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा प्रवेश द्वार को बंद कर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *