
राहुल बारले धमधा-29/10/25 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत नंदवाय में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने के लिए अधिकारियों ने निरक्षण किया जिसमें 12 फिट उचाई वाली 12 चक्का ट्रक को धमधा- देवकर मेन रोड से नवीन धान उपार्जन केंद्र नंदवाय तक चलाया गया जिसमें ट्रक आसानी से निकल गया।केवल दो जगह L.T लाइन को थोड़ा उचा करने के लिए उपस्थित विधुत कर्मचारी को कहा गया।वही उपस्थित जिला सहकारी समिति के कर्मचारी दिल्लीवार द्वारा धान खरीदी कर सकते हैं कहा गया।साथ ही शाखा प्रबंधक जे.के. साहू एव संस्था देवरी के प्रभारी धनीराम विश्वकर्मा मौजूद रहे।गौरतलब हों कि नंदवाय एवं नंदेली के सैकड़ों किसान अभी तक संस्था देवरी में अपना धान बेचते आ रहे हैं ग्राम पंचायत नंदवाय में नवीन उपार्जन केंद्र खुलने से नंदवाय के साथ ग्राम नंदेली के किसान भी अब अपना धान यंहा लाकर बेचेंगे जिससे उनका ट्रांसपोर्ट का खर्च भी बचेगा और समय की भी बचत होगी।वही निरक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नंदवाय के सरपंच हेमंत बंजारे ,जनपद पंचायत धमधा प्रतिनिधि पूर्व सरपंच नंदवाय जितेंद्र वर्मा पंचगण एवं सैकड़ो की संख्या में नंदवाय, नंदेली के किसान उपस्थित रहे।