
दुर्ग। जिले के भिलाई में 25 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई है। यह घटना आज यानी 30 अक्टूबर की सुबह की है। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों ने मिलकर युवक विक्की उर्फ धीरज सरोज की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। पुलिस को शक है कि मामला प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच में जुट गई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के घर पर मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पहले ही उनकी शिकायत पर कार्रवाई की होती तो आज यह घटना नहीं होती।
मृतक की मां ने बताया कि आज सुबह एक लड़की उनके घर आई और बेटे को बुलाकर ले गई। वह बिना कुछ बताए उसके साथ चला गया। कुछ देर बाद खबर मिली कि मोहल्ले के ही 4-5 लोग मिलकर उसके बेटे को पीट रहे हैं। जब तक वह मौके पर पहुंचतीं, तब तक बेटे को खून से लथपथ हालत में गिरा दिया गया था।
मां ने यह भी बताया कि करीब 15 दिन पहले भी पड़ोसियों ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गायब कर दिया था। उस दौरान उन्होंने कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाए थे, तब जाकर बेटी वापस आई। लेकिन उस समय भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना आज सुबह करीब 8 बजे की है। मृतक विक्की उर्फ धीरज सरोज की हत्या धारदार हथियार से की गई है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले सूरज और सुधांशु पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्रित कर रही है। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है।