
दुर्ग । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.08.2025 को बजरंग चौक, पुरानी हटरी, कुम्हारी के पास मोनू सोनी की एक्टिवा की चाबी आकाश जलक्षत्रिय ने रख ली थी। चाबी नहीं देने पर गौरव तिवारी बात करने गया तो आकाश जलक्षत्रिय, नारायण ध्रुव, हर्ष सोनकर, कौशल सोनकर और किशोर सोनकर ने जान से मारने की नियत से हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की।
मामले में नारायण ध्रुव और आकाश जलक्षत्रिय को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। आरोपी किशोर सोनकर घटना के बाद से फरार था, जिसे आज दिनांक 03.11.2025 को घर आने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया।