
दुर्ग । जिले पाटन थाना क्षेत्र के कंडरा पारा में सोमवार को कर्ज से परेशान युवक ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा दी। हालांकि सुसाइड में इस बात का जिक्र नहीं है कि उसने किससे और कितना कर्ज ले रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार को कंडरा पारा में रहने वाले 28 वर्षीय अनिल मरकाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रायपुर में रहकर काम करता था। पिछले कुछ दिन पहले अपने घर आया था। तभी से परेशान चल रहा था, लेकिन अपनी परेशानी के बारे में परिवार के लोगों से कभी चर्चा नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमरे में छानबीन की तो मृतक अनिल के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करना लिखा था। इधर पाटन थाना अंतर्गत रहने वाले दीपक शर्मा ने रविवार की रात घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इसके चलते उसने किस वजह से आत्महत्या की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। क्षेत्र में चौबीस घंटे के अंदर लगातार एक के बाद एक प्रकरण सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों घरों में जवान लड़कों की मौत से मातम छा गया है।