नशे में चूर छाया पार्षद ने सिपाही की जमकर धुनाई, बीच सड़क पर शराब पीने से टोकने पर किया हमला, 5 गिरफ्तार


गोविंदा चौहानभिलाई
जामुल पालिक के छाया पार्षद ने अपने 5 साथियों के संग मिलकर जामुल थाना के आरक्षक की जमकर धुमाई कर दी। सिपाही का कसूर बस इतना था कि उसने बीच सड़क पर कार खड़ी करके शराब पीने वालों को टोक दिया। इसके बाद जब आरक्षक ने डायल 112 की टीम को मौके पर बुलाया तो उसमें पदस्थ पुलिस कर्मी से अभद्रता की। पुलिस ने छाया पार्षद चंद्रकुमार बर्मन समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना 23 अक्टूबर की रात 11.30 बजे की है। उस दौरान पुलिस को रावणभाठा में आपसी लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली। मामले के निपटारे के बाद टीम शिवपुरी मोड़ से होकर वापस आ रही थी। उस दौरान कार सवार पांच युवक कार को रोड पर लगाकर जोर-जोर से गाना बजाकर शराब सेवन कर रहे थे। थाना की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की नजर पड़ने पर पुलिसकर्मी उन्हें समझाईश देने पहुंचे। नशे में तैश में आकर युवक पुलिस से गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद वाहन चला रहे आरक्षक के साथ झुमा झटकी कर छिना झपटी करने लगे। बीच बचाव करने 112 वाहन गई तो उनसे भी बत्तीमीजी कर झुमाझटकी कर 112 वाहन की चाबी को छिन लिया। रिपोर्ट पर धारा 132, 221, 296, 324(4), 351(3), 115(2), 191(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपी शिवपुरी जामुल निवासी अतुल वर्मा पिता जीवन वर्मा (34वर्ष), भरत यादव पिता तेजउ यादव (60वर्ष), चंद्रकुमार बर्मन पिता जीवन बर्मन (34वर्ष), महादेव घाट रायपुर निवासी लुधेश्वर यादव पिता तेजराम यादव(40वर्ष), रावणभाठा जामुल निवासी मनीष गुप्ता पिता दीनानाथ गुप्ता (28वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *