
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। पहले उनका दो दिवसीय दौरा तय था, लेकिन अब कार्यक्रम को घटाकर एक दिन का कर दिया गया है। प्रदेश प्रवास के दौरान पीएम मोदी कुल पांच प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी पहले 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के चलते अब वे सीधे 1 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
राज्योत्सव कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सुबह 9:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से सीधे वे नवा रायपुर स्थित सत्य सांई हॉस्पिटल जाएंगे, जहां बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 बजे ब्रह्माकुमारी बहनों के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के पश्चात प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण करेंगे, जहां वे राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे।
विधानसभा भवन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अटल एक्सप्रेस वे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे।
राज्योत्सव में रहेगा भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का फैसला लिया है।
1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे।
पीएम मोदी राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि समापन समारोह में उपराष्ट्रपति की उपस्थिति रहेगी।