
➤ दुर्ग जिले में सीसीटीएनएस क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम के माध्यम से की जा रही है IIF एंट्री
➤ सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
➤ रायपुर, बालोद, बेमेतरा और दुर्ग जिले से 45 ऑपरेटरों ने लिया भाग
➤ पुलिस नियंत्रण कक्ष दुर्ग में कार्यशाला का सफल आयोजन
दुर्ग पुलिस द्वारा थानों में दर्ज प्रथम सूचना की विवेचना के बाद न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किए जाने के बावजूद सीसीटीएनएस पोर्टल में IIF फॉर्मों की एंट्री लंबित होने से समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। इन लंबित प्रविष्टियों को पूर्ण करने के लिए सीसीटीएनएस कार्यालय में एक उन्नत क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम स्थापित किया गया है।
दुर्ग । इस सिस्टम के माध्यम से एक साथ 12 सीसीटीएनएस ऑपरेटर डाटा एंट्री कार्य कर रहे हैं, जिससे पेंडिंग IIF की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। इस पहल की सराहना पुलिस महानिदेशक द्वारा की गई है और इस प्रणाली के अधिकतम उपयोग तथा ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस नियंत्रण कक्ष दुर्ग में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें रायपुर, बालोद, बेमेतरा एवं दुर्ग जिले के कुल 45 सीसीटीएनएस ऑपरेटरों ने भाग लिया। कार्यशाला में आरक्षक क्रमांक 897 काशी बरेठ द्वारा क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम का तकनीकी विवरण देते हुए IIF एंट्री प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक लाइन, रक्षित निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की उपस्थिति रही।
