
जांजगीर-चांपा। बलौदा थाना क्षेत्र के पोंच गांव में एक युवक ने प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी दर्दभरी कहानी साझा की और मौत के लिए सीधे तौर पर अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया।
मृतक की पहचान गोपी दास महंत के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इंस्टाग्राम पर युवक द्वारा लिखे गए संदेश में बताया गया कि पिछले चार वर्षों से उसकी प्रेमिका उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। 13 जून को युवती ने रायपुर बुलाकर मिलने के बहाने 15 हजार रुपये लिए और मना करने पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
युवक ने अंत में अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए जीवन समाप्त करने का फैसला कर लिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इंस्टाग्राम पोस्ट को साक्ष्य के रूप में संकलित किया गया है।