62 लाख की गोवा शराब जब्ती मामले में पाटन पुलिस को बड़ी सफलता


रेड के दिन से फरार चल रहे आरोपी महेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

दुर्ग। पाटन थाना क्षेत्र में फरवरी माह में हुई 62 लाख रुपये से अधिक मूल्य की गोवा शराब जब्ती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले के प्रमुख फरार आरोपी महेन्द्र कुमार वर्मा को थाना पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज दिनांक 04 जून 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस मामले की शुरुआत दिनांक 08 फरवरी 2025 को हुई थी, जब एसीसीयू दुर्ग और थाना पाटन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम फुण्डा स्थित महेन्द्र वर्मा के फार्म हाउस बाड़ी में रेड की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान:

  • मध्यप्रदेश निर्मित 500 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब (कुल मात्रा 4500 बल्क लीटर)
  • 03 नग वाहन
  • 09 नग मोबाइल फोन
  • प्लास्टिक सीट सहित कुल सामग्री की कीमत लगभग ₹62,40,000

को जब्त किया गया था। उक्त मामले में थाना पाटन में अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कुल 07 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि, मुख्य आरोपी महेन्द्र कुमार वर्मा घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। लगातार निगरानी, मुखबिर सूचना एवं थाना स्टाफ की मेहनत के फलस्वरूप आरोपी को 04 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: महेन्द्र कुमार वर्मा
  • उम्र: 52 वर्ष
  • निवासी: देवादा, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)

थाना पाटन पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *