
नारायणपुर । नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का क्षेत्र में क्रियान्वयन का जायजा लेने आप लोगों के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ एक प्राकृतिक सम्पन्नता वाला क्षेत्र है जहां नक्सलवाद के कारण विकास बाधित रहा है। जवानों के हौसलों से अब विकास कार्य को गति मिली है।
मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग कैंप में कई घोषणाएं कीं, जिनमें 20 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण, 10 लाख की लागत से बासिंग हेतु खेल मैदान की स्वीकृति, 10 लाख की लागत से बासिंग में बालक आश्रम एवं माध्यमिक शाला मरम्मत की स्वीकृति शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 24 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर और एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन, 25 लाख की लागत से ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक 500 मीटर सीसी सड़क की स्वीकृति और ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटूल के लिए 15 लाख की स्वीकृति दी।
सुरक्षा बलों को 50 बाइक का वितरण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप ने सुरक्षा बलों को गस्त करने के लिए 50 बाइक को जवानों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आदिवासी विकास विभाग के कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण एवं वाटर सप्लाई तथा विद्युतीकरण कार्य के लिए 8 करोड़ एक लाख की लागत की विकास कार्य का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी अमित तुकाराम कामले, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, कलेक्टर नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।