
रायपुर । नंदनवन पक्षी विहार में बीते दस सालों से आकर्षण का केंद्र रहे नरसिंह तेंदुए की मौत हो गई है। नरसिंह को 2014 में बालोद परिक्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था और वह नंदनवन के चार तेंदुओं में से एक था।
मौत की वजह
नरसिंह की मौत ट्यूमर के कारण हुई है। ढाई महीनों की बीमारी के दौरान ट्यूमर के लगातार बढ़ने से नरसिंह को भोजन, पानी और दवाओं के सेवन में अत्यधिक कठिनाई होने लगी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
आगे की कार्रवाई
जंगल सफारी वनमण्डल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नरसिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नंदनवन के चारों तेंदुओं को जंगल सफारी शिफ्ट किया जाना था। नरसिंह की मौत के बाद अब नंदनवन में तेंदुओं की संख्या कम हो गई है।