
दुर्ग। थाना कल्याण बिगहा, जिला नालंदा (बिहार) के अपराध क्रमांक 22/25, धारा 316(3), 318(4) बीएनएस के तहत दर्ज अनाज घोटाले में फरार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
ग्राम गोड़ीपार, थाना हरनौत, जिला नालंदा (बिहार) के निवासी सत्येन्द्र कुमार एवं रितिक कुमार ने कल्याण बिगहा क्षेत्र के किसानों के अनाज की खरीद के नाम पर कुल 54,03,043 रुपये की धोखाधड़ी की थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार होकर थाना वैशाली नगर (दुर्ग) क्षेत्रान्तर्गत लुक-छिपकर रह रहे थे।
कल्याण बिगहा थाने की उप निरीक्षक द्वारा वैशाली नगर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा गया। निर्देशानुसार तत्काल पुलिस टीम गठित की गई, जिसने जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त की कि दोनों आरोपी वैशाली नगर क्षेत्र के रामनगर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं।
दुर्ग पुलिस टीम ने स्थानीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रामनगर से पकड़ा और थाना वैशाली नगर लाया गया। बाद में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को बिहार पुलिस के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में वैशाली नगर पुलिस टीम की तत्परता और समन्वय उल्लेखनीय रहा।
गिरफ्तार आरोपी:
- सत्येन्द्र कुमार
- रितिक कुमार
(निवासी: ग्राम गोड़ीपार, थाना हरनौत, जिला नालंदा, बिहार)