भिलाई इस्पात संयंत्र से 1.32 लाख रुपये के कॉपर चोरी मामले में आरोपी को वाहन उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार


भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से 1.32 लाख रुपये मूल्य के कॉपर की चोरी के मामले में पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने आरोपियों को वारदात के लिए वाहन उपलब्ध कराया था।

पूर्व में पुलिस ने 220 किलोग्राम कॉपर वायर और चोरी में प्रयुक्त टाटा नैनो कार जब्त कर ली थी। यह खुलासा संयंत्र के गेट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की चेकिंग के दौरान हुआ था।

दिनांक 24 अप्रैल 2025 को CISF के उप निरीक्षक द्वारा थाने में एक लिखित सूचना दी गई, जिसमें संयंत्र के भीतर से भारी मात्रा में कॉपर चोरी की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही दुर्ग जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भिलाई भट्ठी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था। इसके बाद घटना में प्रयुक्त वाहन के मालिक की तलाश की जा रही थी।

आज, जांच के दौरान चोरी में प्रयुक्त टाटा नैनो कार के मालिक विजय कुमार साहू (उम्र 38 वर्ष, निवासी स्टेशन मरोदा, थाना नेवई) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की। इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *