
जेल प्रशासन के सहयोग से आरोपी को पकड़ा गया, पहले ही 5 आरोपी भेजे जा चुके हैं रिमांड पर
दुर्ग । पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में भय दिखाकर रकम वसूली के मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। प्रार्थी हनुमान नायक (उम्र 28 वर्ष), निवासी मरोदा टैंक, मार्केट लाइन, थाना नेवई, जिला दुर्ग ने दिनांक 02 अप्रैल 2025 को थाना पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर अपराध क्रमांक 92/2025, धारा 308(2), 308(5), 111(2)(ख), 3.5 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में पहले ही पांच आरोपी—इसराइल कुमार, अजय दीवान, प्रतीक वासनिक, संजय वासनिक और लोकेश्वरी साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा चुका है।
विवेचना के दौरान प्रतीक वासनिक ने खुलासा किया कि जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा को जेल में सामान पहुंचाने के बदले पैसे भेजे गए थे। पूछताछ में दिवाकर सिंह पैकरा ने स्वीकार किया कि बंदी संदीप वासनिक द्वारा आरोपी प्रतीक वासनिक के माध्यम से उसे पैसे भिजवाए गए थे। आरोपी के मोबाइल फोन में रकम प्राप्त होने के सबूत मिले, जिसके आधार पर मोबाइल फोन और संबंधित स्टेटमेंट जब्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी, पूछताछ और जप्ती की कार्यवाही में जेल प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।
पहले से गिरफ्तार आरोपी:
- इसराइल कुमार (36 वर्ष), प्रगति नगर, गुरुद्वारे के सामने, छावनी
- अजय दीवान (27 वर्ष), शंकर नगर, दुर्गा चौक, मोहन नगर
- प्रतीक वासनिक (24 वर्ष), साक्षरता चौक, चेतन किराना के पास, केम्प-1, छावनी
- संजय वासनिक (31 वर्ष), गजानन मंदिर के पास, मोहन नगर
- लोकेश्वरी साहू (23 वर्ष), साक्षरता चौक, केम्प-1, छावनी
नई गिरफ्तारी: दिवाकर सिंह पैकरा (उम्र 35 वर्ष), निवासी जनता मार्केट, एलआईजी 554, पद्मनाभपुर, जिला दुर्ग