
दुर्ग । पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में 25 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक आई.ओ. मितान और ई-साक्ष्य मोबाइल एप्लिकेशन पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई है। इस प्रशिक्षण में जिले के विवेचना अधिकारियों को आधुनिक तकनीकों का उपयोग सिखाया जा रहा है।
आई.ओ. मितान ऐप के माध्यम से अधिकारी अब घटनास्थल का लोकेशन (अक्षांश-देशांश), आरोपी का फोटो, गुमशुदा व्यक्ति और अज्ञात शव की तस्वीरें अपलोड कर सकेंगे। साथ ही, मोबाइल ऐप के जरिए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को तुरंत सर्च करने की सुविधा भी दी गई है।
वहीं, हाल ही में लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के तहत साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए, ई-साक्ष्य ऐप के जरिए घटनास्थल की वीडियो और फोटो रिकॉर्डिंग, जप्ती और तलाशी की कार्रवाई, मेमोरेंडम और बयान की रिकॉर्डिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस एप्लिकेशन की मदद से एकत्रित साक्ष्य सीधे संबंधित न्यायालयों को भेजे जा सकते हैं।
