
डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन से लौटते वक्त डोंगरगढ़ रोपवे की एक ट्रॉली टूट गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता रामसेवक पैकरा सुरक्षित बच निकले, जबकि भाजपा नेता भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब ट्रॉली में रामसेवक पैकरा के साथ भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे। ट्रॉली का एक हिस्सा टूटने के कारण झटका लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई, जिन्हें तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा रोपवे के रखरखाव में लापरवाही के चलते हुआ। स्थानीय प्रशासन और तकनीकी टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश जारी किए हैं।
डोंगरगढ़ रोपवे धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। इस तरह की लापरवाही ने प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अब व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई जा रही है।