महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में विभिन्न विकास कार्यो को मंजूरी दी गई।


भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में बिन्दुवार 10 एजेण्डा विस्तृत चर्चा हेतु रखा गया था। जिसमें प्रमुख रूप से माननीय मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त नगर पालिक निगमों हेतु शहर में यातायात की बढ़ती समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सड़क निर्माण, चौंडीकरण जैसे अन्य कार्य कराया जाना है। इसी के तारतम्य में जोन 02 वैशाली नगर क्षेत्रांतर्गत विकास कार्यो को समिति के सदस्य के समक्ष प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रं. 21 विद्युत पोल क्रं. 21/360, वार्ड क्रं. 23 घाॅसीदास नगर कर्बला मैदान के सामने मुख्य मार्ग, वार्ड क्रं. 21 कैलाश नगर विद्युत पोल क्रं. 21/347 तक अटल आवास मार्ग, वार्ड क्रं. 22 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक, वार्ड क्रं. 21 महावीर मार्ग का सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण, वार्ड क्रं. 25 जवाहर नगर वेडिंग जोन से ज्योतिबा फुले चौंक तक, वार्ड क्रं. 22 कुरूद बस्ती से गोकुल नगर तक डामरीकरण एवं सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण 634 लाख 67 हजार के प्रस्ताव की आवश्यकता को देखते हुए स्वीकृति प्रदान किया गया।


इसी प्रकार जोन क्रं. 03 में सड़क नं. 18 के बगल से जवाहर मार्केट तक, बैकुण्ठधाम मंदिर से होते हुए किशन चौंक होते हुए नंदिनी रोड तक की स्वीकृति प्रदान की गई। वार्ड 07 रानी अवंती बाई सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड पार्षद, आम नागरिको के मांग अनुसार एवं उच्च अधिकारियों के भ्रमण के दौरान कार्य की आवश्यकता को देखते हुए 181 लाख 39 हजार का पत्र शासन को भेजे जाने से पूर्व अनुमति हेतु महापौर परिषद में रखा गया था। जिसे परिषद में चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की। शहीदों के सम्मानों में उनके नाम पर सड़कों, चौराहों, भवनों एवं ईमारतों के नामकरण के संबंध में प्रस्ताव आया जिस पर समिति के सदस्यों ने चर्चा के दौरान महापौर पाल ने अधिकारियो को यह भी बताया कि यह ध्यान रखा जावे कि किसी भी चौंक चौराहो का पूर्व में नामकरण न हुआ हो।
नगर निगम भिलाई पावर हाउस बस स्टैण्ड भवन को छ.ग. शासन, श्रम विभाग के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं, नंदिनी रोड केन्द्र को किराये पर देने बाबत चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इससे नगर निगम भिलाई को 85839.00 रूपये प्रतिमाह किराये के रूप में प्राप्त होगा, जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।
महापौर परिषद के सदस्यगण, आयुक्त एवं अधिकारीगणों द्वारा पहलगांव में आतंकी हमलों में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मीनट का मौन रखा गया। ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि उनके परिवारो को दूख सहने का संबल प्रदान करें। जो लोग घायल है वे शीध्र स्वस्थ्य हो जावे।
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, एकांश बंछोर, लालचंद वर्मा, केशव चैबे, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, सचिव नरेन्द्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, सतीश यादव, रवि सिन्हा, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता आर.एस.राजपूत, अरविंद शर्मा, संजय अग्रवाल, वीनिता वर्मा, सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव, उपअभियंता बसंत साहू, नितेश मेश्राम आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *