
दुर्ग । दुर्ग में शाम 6 बजे से देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात पुलिस ने 223 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही की। शराब के नशे में वाहन चला रहे चालकों के वाहन जप्त कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां प्रत्येक पर ₹10,000 का अर्थदंड लगाया गया।

नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ भी सख्ती दिखाते हुए झरोखा पैलेस से जुनवानी सूर्या मॉल रोड तक खड़े 36 दोपहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर स्मृति नगर चौकी लाया गया। साथ ही सड़क किनारे खड़े कंडम वाहनों के मालिकों और गैरेज संचालकों को नोटिस जारी कर भविष्य में सड़क पर वाहन खड़ा न करने की चेतावनी दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के निर्देश पर जिलेभर में 21 चेकिंग पॉइंट बनाए गए। इन स्थानों पर शराब पीकर वाहन चलाने, दोपहिया में तीन सवारी, तेज रफ्तार, ब्लैक फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई। सभी दोषियों से समंस शुल्क वसूला गया और उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
दुर्ग शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों का सिलसिला जारी रहेगा।