
रायपुर । लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। घटना के अनुसार, गोगी किसी समारोह में भाग लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज आई। उन्हें अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी थी।
गोगी को गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके उपचार में जुटी रही, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गोली किन परिस्थितियों में लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।