रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मुसीबत भरा दिन, रनवे में खराबी के कारण कई फ्लाइट लेट

रायपुर । रायपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार का दिन यात्रियों के लिए मुसीबत भरा रहा। दिल्ली में छाए कोहरे की वजह से वहां से आने वाली उड़ानें 10 घंटे तक लेट रहीं। इसका सीधा असर रायपुर एयरपोर्ट पर पड़ा। नए एटीसी टॉवर के कुछ सिस्टम में खराबी आ गई और शाम 6 बजे के बाद रनवे में खराबी आ गई।

इसके साथ ही कई फ्लाइट लेट होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग गई। एक साथ कई फ्लाइट लेट होने की वजह से यात्रियों की एयरलाइंस और अथॉरिटी के कर्मचारियों से बहस हुई। हंगामे के चलते देर तक अफरा-तफरी रही।

इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली फ्लाइट को रायपुर उतरना था, लेकिन रनवे में खराबी की वजह से इस फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। रात में करीब 9:30 बजे बेंगलुरु से आई फ्लाइट भी रनवे पर नहीं उतर पाई। विमान दो घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इस कारण विमान में सवार 72 यात्रियों की जान हलक में रही। बाद में कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट अब शनिवार को सुबह करीब 7 बजे आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *