दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली दवा बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने नशीली दवा बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। यह कार्रवाई सुपेला पुलिस द्वारा की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि घड़ी चौक बस डिपो के पास सुपेला भिलाई में एक व्यक्ति लोगों को नशीली दवाइयां बिक्री कर रहा है। मुखबीर सूचना के आधार पर सुपेला पुलिस टीम द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई की गई और नशीली दवाइयां बिक्री करने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम असरफ मिर्जा और मिराजुद्दीन हैं। तीसरा आरोपी सुफियान फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से नशीली दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद की है।

आरोपी असरफ मिर्जा से एक स्लेटी रंग के स्पोर्टस बैग में 36 नग स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप में 24 कैप्सूल कुल 864 कैप्सूल स्ट्रीप एवं घटना में प्रयुक्त एक हीरो होंडा मोटर साइकिल हंक क्रमांक सीजी07एलपी6353 पुरानी इस्तेमाली कीमती 50000 रुपये एक नग मोबाइल रेडमी वाय-2 कीमती 10000 रुपये कुल कीमती 66588 रुपये बरामद किए गए।

आरोपी मिराजुद्दीन से एक कत्था भूरा ट्रॉली बैग में 32 डब्बा प्रत्येक डब्बे में 10 स्ट्रीप एक स्ट्रीप में 24 कैप्सूल एक डिब्बे में 240 कैप्सूल कुल 7680 कैप्सूल एक डिब्बे का 10 स्ट्रीप कीमत- 58560 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस एक्सएल मोपेड क्रमांक सीजी07सीजे3404 पुरानी इस्तेमाली कीमती 40000 रुपये एक नग मोबाइल वन प्लस कीमती 10000 रुपये कुल कीमती 108560 रुपये बरामद किए गए।

इस मामले में सुपेला पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 8, 22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि दीपक चौहान, प्र.आर 1488 अमर सिंह, आरक्षक अजित सिंह, गौरव पांडे, प्रकाश चंद्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *