फिल्मी स्टॉइल में कार से आकर युवक को उठाने वाले आरोपी पकड़ाए,

भिलाई.
बीती रात युवक का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। मुख्य आरोपी हेमंत चंद्राकर के जीजा के साथ प्रार्थी ने बदसलूकी की। उसका बदला लेने के लिए गणेश पंडाल में बैठे युवक का अपहरण करने कार से आए और उसे मारपीट करके कार में बिठा लिया। इस बीच घटना की जानकारी डायल 112 को देने पर पुलिस आरोपियों की कार के पीछे लग गई। पुलिस को पीछा करता देख आरोपी प्रार्थी को रास्त में फेंक कर भाग गए।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे अभियुक्त हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला अपने जीजा के साथ बस्ती में एक्सीडेंट होकर गिर गया और गांव वालों को गाली गलौज कर रहा था। जिसे प्रार्थी अपने साथी जतीन देवांगन व गांव के कुछ लोगो के साथ मिलकर समझाया था उसी बात को लेकर गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे हेमन्त चंद्राकर अपने अन्य साथी अभियुक्त संजय यादव, सूरज गवांडे व सीताराम राजू उर्फ राजू के साथ कार (सीजी 04 एच 41530 से ग्राम उमदा सांस्कृतिक भवन के पास आकर शुभम सेन को अपने साथी संजय यादव, सूरज गवांडे, राजू के साथ मिलकर जबरदस्ती बलपूर्वक उठाकर कार में डालकर सांस्कृतिक भवन उमदा से करीबन 4 किलोमीटर दूर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज की ओर ले गया, जहां उसके साथ मारपीट की।
जीजा से दुव्यवहार करने का बदला लेने किया किडनेप
इस दौरान गांव का हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला बोलने लगा कि तुम मेरे जीजा के साथ गाली गलौज मारपीट किया है चल आज तेरे को मैं बताता हूं। बोलकर अपने पास जेब में रखें चाकू, को निकाल कर डरा रहा था तेरे को जान से खत्म कर दूंगा डॉयल 112 पुलिस गाडी आई तब सभी अभियुक्त प्रार्थी को कार से थक्का देकर नीचे फेंक दिए और गाडी को छोडकर वहां से भाग गए। प्रकरण में प्रार्थी की शिकायत पर धारा 140(3),127 (2),296,351 (3),115(2),3 (5) ए‌वं 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *